दून बुलेटिन ब्यूरो
गृह मंत्रालय ने लॉक डाउन बढ़ाने का लिया फैसला,
देश में दो हफ्तों के लिए बढ़ाया गया लॉकडाउन,
17 मई तक बढ़ा लॉकडाउन,
रेड जोन के इलाकों में कोई राहत नहीं,
ग्रीन जोन में 50 प्रतिशत बसें चलेंगी,
4 मई से 17 मई तक बढ़ाया गया,
मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे, गिरजाघर नहीं खुलेंगे,
राजनैतिक कार्यक्रम नहीं किये जायेंगे,
17 मई तक स्कूल भी रहेंगे बन्द,
बता दें देशभर में कोरोना वायरस COVID-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1755 नए मामले सामने आए हैं और 77 लोगों की मौत हो गई है।
अब तक देश भर में कोरोना संक्रमितों मामलों की कुल संख्या 35365 हो गई है, जबकि 9064 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और पूरे भारत मे अब तक 1152 लोगों की मौत हो चुकी है।
वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में रेड जोन के तहत 130 जिले, ऑरेंज जोन के तहत 284 जिले और ग्रीन जोन के तहत 319 जिलों को रखा गया है। हर सप्ताह इसका आकलन किया जाएगा और संक्रमित मामलों के अनुसार जोन में बदलाव होगा।
लॉक डाउन के आगे की स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने गृहमंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ विपिन रावत, रेलमंत्री पियूष गोयल सहित सेक्रेट्री लेवल के कई अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हाई लेवल मीटिंग भी की थी।
लॉक डाउन थ्री में ग्रीन जोन में 50 फीसदी सवारी लेकर बसें चलाने की अनुमति दे दी गई है। ग्रीन जोन में बस डिपो में 50 फीसदी कर्मचारी ही काम करेंगे। हालांकि इस दौरान कई गतिविधियों पर रोक जारी रहेगी।
लॉकडाउन थ्री के दौरान पूरे देश में स्कूल, कॉलेज और शिक्षण संस्थानों को 17 मई तक बंद रखा जाएगा। साथ ही मॉल्स, पब्स आदी को भी बंद रखा जाएगा।
जबकि गृहमंत्रालय के आदेश के अनुसार रेल मंत्रालय एक नोडल अफ़सर तैनात करेगी, जो राज्य सरकारों के साथ मिलकर इस दिशा में काम करेगा की कैसे अलग-अलग राज्यों में फंसे प्रवासी मज़दूरों को रेल से घर पहुंचाया जा सके।
गृह मंत्रालय ने इस बारे में नया ऑर्डर निकाला है। ऑर्डर में लिखा है कि रेल मंत्रालय इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए नए दिशानिर्देश जारी करेगा जिसमें टिकट बिक्री, सोशल डिस्टेंसिग और सुरक्षा के लिहाज़ से उठाए जाने वाले क़दमों की विस्तृत जानकारी होगी।