कोविड–19 के विरूध जनजागरूकता अभियान में अपना कर्तव्य बखूबी निभा रहे शिवराम जगूड़ी
चंडीगढ़ से लाये गये 8 लोगों को 14 दिनों तक किया गया कोरोन्टाइन
देहरादून (नैनबाग) दुन बूलेटिन संवाददाता । कोविड–19 वैश्विक महामारी के महानायक बने नैनबाग तहसील के सैक्टर मजिस्ट्रेट शिवराम जगूडी जी व उनके साथ कोरोना योधा उत्तराखण्ड होमगार्ड के जवान शमशेर सिंह एवं सुमित सैनी पूर्णतः लॉक डाउन का पालन करने हेतु कोविड–19 के विरूध जनजागरूकता अभियान में अपना कर्तव्य बखूबी दिन–रात निभा रहे हैं ।सैक्टर मजिस्ट्रेट शिवराम जगूडी द्वारा जनता से विशेष अपील करते हुए कहा गया कि पहले 3 मई 2020 तक हुए लॉकडाउन की भांति 17 मई 2020 तक बड़े हुए लॉकडाउन को भी सपफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग दें ।
सैक्टर मजिस्ट्रेट शिवराम जगूडी जी ने क्षेत्रीय प्रतिनिधियों से अपील की है कि यदि सरकार दूसरे जिलों/राज्यों में फंसे लोगों को अपने घरों/गांवों में वापस पहुंचाने हेतु कुछ रिहायत दें तो उनकी होम कोरोन्टाइन की उचित व्यवस्था की जाये । साथ ही उनके द्वारा बाहर से आये लोगों से भी निवेदन किया गया कि लोग राष्ट्रहित में कोरोना टेस्ट एवं स्वंय को 14 दिनों तक कोरोन्टाइन अवश्य करायें, क्योंकि कोरोना पॉजिटिव का अर्थ डरना या मरना नहीं है, बल्कि 98 प्रतिशत जीत व 100 प्रतिशत कोरोना के संक्रमण को पफैसले से रोकना है ।
शिवराम जगूडी द्वारा 5 मई, 2020 को दिशा निर्देशानुसार स्क्रीनिंग करने के पश्चात राजस्व उपनिरीक्षकों एवं ग्राम प्रधान मोगी सोवन कण्डारी व ग्राम प्रधान बसाणगांव अरविन्द द्वारा अपने गांवों में चंडीगढ़ से आये हुए लोगों को उचित व्यवस्था के साथ 14 दिनों तक होम कोरोन्टाइन एवं प्राथमिक विद्यालय में कोरोन्टाइन किया गया है ।
कोरोन्टाइन किये गये 8 लोगों में नरेश पुत्र श्री रामप्रसाद, संगीता पत्नी श्री नरेश,धु्व पुत्र श्री नरेश, कशिश पुत्री नरेश, कनिका पुत्री नरेश सभी निवासी ग्राम मौगी एवं संदीप पुत्र राजेन्द्र, अनिता पत्नी संदीप, प्रदीप पुत्र श्री राजेन्द्र निवासी, बसाण गांव हैं ।