संगठन बांट रहा जरूरतमंदों को निःशुल्क भोजन लॉकडाउन में

छोटी सी दुनिया संगठन बांट रहा जरूरतमंदों को निःशुल्क भोजन लॉकडाउन में व आरएसएस के जवानों ने सामाजिक डिस्टेंस बनाने के लिये दूकानों के आगे मार्किंंग की



दून बुलेटिन संवाददाता।देहरादून । कोरोना वायरस ने चीन से निकलकर अन्य देशों में पांव पसारने शुरू कर दिये हैं। भारत में भी कोरोना के कहर से देश में रोज मौतें हो रही हैं व सैकड़ों लोग प्रभावित हैं। कोरोना के कहर के बीच कई लोग ऐसे हैं जो अपनी जान की परवाह किये बिना सड़कों पर जरूरतमंदों की सेवा कर रहे हैं। 



छोटी सी दुनिया (चैरिटेबल ट्रस्ट) एवं सामाजिक संगठन देहरादून द्वारा बेसहारा एवं जरूरतमंदों को लॉकडाउन में निःशुल्क भोजन गली मौहल्लों में जाकर दिया जा रहा है। ट्रस्ट के कार्यकर्ता गौरव सेठी, अर्पित बंसल, अर्पित अग्रवाल द्वारा आज चुक्खुवाला ओंकार रोड़ में जरूरतमंदों को निःशुल्क भोजन वितरित किया गया। गौरव सेठी ने बताया कि संगठन के कार्यकर्ता अलग-अलग जगह जाकर रोज जरूरतमंदों को भोजन वितरित कर रहे हैं, इसके साथ ही वे भोजन के साथ ही लोगों के हाथों को सेनेटाइज भी करवा रहे हैं। 
वहीं आरएसएस के अखिल सैनी, चन्द्रमोहन एवं मयंक सैंधवाल दुकानों में भीड़ न लगे इसके लिए केशव नगर (चुक्खुवाला आेंकार रोड़) में सामाजिक डिस्टेंस बनाने के लिए चूने से आयात बनाकर लोगों को दूरी बनाकर सामान लेने की सलाह दे रहे हैं। मयंक सैंधवाल ने दून बुलेटिन संवाददाता को बताया कि आरएसएस के 17 नगर, 54 ग्रुप हैं जो इस कार्य में लगे हुए हैं। साथ ही यदि किसी भी जरूरतमंद को कोई जरूरत हो तो वे जरूरतें भी पूरी करवाने में भागीदारी निभा रहे हैं।
यह बड़ा ही सराहनीय कार्य है। देश में जब कोरोना वायरस का प्रकोप है। लॉकडाउन में दिहाड़ी मजदूरी करने वाले लोगों के पास जब खाने तक की किल्लतें पैदा हो गयी हैं तो ऐसे में सक्षम लोगों को आगे आकर जरूरतमंदों की सेवा करने के लिए आगे आना चाहिए।