हल्द्वानी में उत्तराखण्ड पत्रकार महासंघ का अधिवेशन सम्पन्न संतुलित पत्रकारिता की बेहद आवश्यकता : सतपाल जी महाराज 
संतुलित पत्रकारिता की बेहद आवश्यकता : सतपाल जी महाराज

जनवरी 2020. दिगम्बर उपाध्याय

 

हल्द्वानी में उत्तराखण्ड पत्रकार महासंघ का अधिवेशन सम्पन्न" alt="" aria-hidden="true" />" alt="" aria-hidden="true" />


दून बुलेटिन ब्यूरो /हल्द्वानी | उत्तराखण्ड पत्रकार महासंघ का द्वितीय अधिवेशन आज यहां नवाबी रोड स्थित रूद्राक्ष वैंकट हाल में सम्पन्न   हुआ | सम्मेलन में बतौर मुख्‍य अतिथि प्रदेश के पर्यटन, संस्कृति मंत्री सतपाल जी महाराज ने कहा कि वर्तमान में संतुलित पत्रकारिता की बेहद आवशयकता   है | उन्होंने पत्रकारों से राज्य में पर्यटन को बढावा देने के लिए सहयोग करने की अपील भी की|  इससे पहले मुख्‍य अतिथि सतपाल महाराज, अधिवेशन की अध्‍यक्षता कर रही विधानसभा में प्रतिपक्ष की नेता श्रीमती डा. इंदिरा हदयेश व अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया | देहरादून से आये हंसा नृत्यकला मंच के कलाकारों ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत , लोकगीत पर अपनी प्रस्तुति से उपस्थित जनों का मन मोह लिया | अलमोडा से आये सांसकृतिक दल ने छोलिया नृत्य प्रस्तुत कर मेहमानों का स्वागत किया |  महासंघ के प्रदेश और कार्यक्रम आयोजक जिला नैनीताल के पदाधिकारियों ने अतिथिगणों को पुष्पगुच्छ भेंटकर और बैज लगाकर स्वागत किया | अधिवेशन में ट्रैफिक पुलिस इंसपैकटर नूतन तिवारी को एक एकसीडेंट के दौरान बहादुरी के साथ 23 बच्चों की जान बचाने में अहम भूमिका निभाने के लिए स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र भेंटकर सम्मानित भी किया गया |


कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चिंतक और जनसंघ के अध्यक्ष स्व. दीन दयाल उपाध्याय के पौत्र प्रसिद्ध एडवोकेट चन्द्रशेखर उपाध्याय, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती बेला तोलिया,मंडी परिषद के अध्यक्ष गजराज बिष्ट,भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, शुऐब अहमद, अब्दुल मतीन सिददकी, दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रेनू अधिकारी आदि ने अपने विचार व्यक्त किये |


अधिवेशन में देहरादून से आये महासंघ प्रदेश अध्यक्ष निशीथ सकलानी, देहरादून जिलाध्यक्ष सुशील चमोली, जिला महामंत्री राजीव मैथ्यू, दिगम्बर उपाध्याय, राजीव शर्मा, विवेक वर्मा, जितेन्द्र नरूला, विपिन सिंह,सुरेन्द्र नाथ भटट, दीपक गुंसाई,नरेश रोहिला, हल्द्वानी से महासंघ के प्रदेश महामंत्री संजय रावत, कार्यक्रम आयोजक नैनीताल जनपद की टीम के अध्यक्ष राजेश सरकार, महामंत्री गुरमीत सिंह, नगर अध्यक्ष सलीम खान, महामंत्री कमल राजपाल के साथ ही अंकुर अग्रवाल, अतुल अग्रवाल,नरेन्द्र सिंह रजवार सहित अनेक पत्रकारों ने भाग लिया |


अधिवेशन की अध्‍यक्षता राज्‍य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्रीमती डा. इंदिरा ह्रदयेश ने की | सराहनीय संचालन वरिष्ठ पत्रकार भुवन चन्द्र जोशी ने किया |