दून बुलेटिन ब्यूरो देहरादून | क्षेत्रीय प्रबन्धक आधार सेवा केन्द्र आदित्य शुक्ला ने अवगत कराया है कि यूआईडीएआई (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) द्वारा 261 एडी टाॅवर निरंजनपुर देहरादून में स्थापित उत्तराखण्ड के पहले आधार सेवा केन्द्र ने पूरी तरह कार्य करना शुरू कर दिया है। नवम्बर में स्थापित इस केन्द्र में आधार से जुड़ी सभी सेवा उपलब्ध है तथा यह सेन्टर आधुनिक तकनीक से लैस है। कहा कि इस केन्द्र में नया आधार बनाने का कार्य निःशुल्क किया जा रहा है तथा आधार अपडेट करने का कार्य मामूली शुल्क में किया जा रहा है, जो यूआईडीएआई द्वारा निर्धारित है। उन्होंने कहा कि यह आधार सेवा केन्द्र प्रातः 09ः30 बजे से शाम 6 बजे तक खुला रहेगा।
उत्तराखण्ड का पहला आधार सेवा केन्द्र खुला