ल्वाली झील के प्रभावितों को मुआवजा मिलना शुरू

पौड़ी दून बुलेिटन संवाददाता । पौड़ी गगवाड़स्यूं घाटी के ग्रामीणों को जल्द ल्वाली झील की सौगात मिलने की उम्मीद बढ़ गई है। झील के डीपीआर तैयार किए जाने, मिट्टी की जांच के बाद प्रभावितों को मुआवजा बांटने का काम शुरू हो गया है। कार्यदायी संस्था सिंचाई विभाग ने राजस्व विभाग के सहयोग से पहले चरण में 13 प्रभावित ग्रामीणों को मुआवजा बांटा है।पौड़ी में गगवाड़स्यूं घाटी के पुंडोरी ग्राम पंचायत के 13 ग्रामीणों को मुआवजा राशि का आवंटन किया गया। जिसमें पंचायत के पुंडोरी, तमलाग व संपुर गांव के गजेंद्र सिंह, कोमल सिंह, ख्यात सिंह, मदन सिंह, राकेश कुमार, हरीश चंद्र, रघुवीर सिंह आदि शामिल रहे। सामाजिक कार्यकर्ता कमल रावत ने कहा कि ल्वाली झील के निर्माण को धीरे-धीरे गति मिल रही है। उन्होंने बताया कि झील की डीपीआर तैयार होने के बाद मिट्टी की जांच भी पूरी हो चुकी है। बताया कि मुआवजा आवंटन कार्य शुरू हो चुका है। झील के निर्माण से क्षेत्र के चहुमुखी विकास की उम्मीदों को पंख लगने शुरू हो गए है। कहा योजना स्वरोजगार व प्रवासी ग्रामीणों को रिवर्स पलायन में अहम कड़ी साबित होगा। ईई सिंचाई खंड श्रीनगर सुनील कुमार ने बताया कि ल्वाली झील क्षेत्र के लिए विभिन्न गांवों की अधिगृहीत ढाई हेक्टेअर भूमि में 105 ग्रामीण प्रभावित होंगे। 15 जनवरी तक प्रभावित सभी ग्रामीणों को मुआवजा प्रदान कर दिया जाएगा। कहा कि मुआवजा आंवटन के पहले चरण में करीब 4 लाख की राशि 13 ग्रामीणों को वितरित की गई है। इस अवसर पर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष पौड़ी क्रांति किशोर नेगी, ग्राम प्रधान पुंडोरी हेमंत रावत, संजय रावत, प्रवीन पटवाल, उप राजस्व निरीक्षक हरीश चंद्र जोशी, हर्षपति गौड़, सुनील सिंह आदि थे।