देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अरुण मोहन जोशी ने देहरादून स्मार्ट सिटी के पदाधिकारियों के साथ घंटाघर पर बैठक कर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत देहरादून की सड़कों के चौड़ीकरण के कार्य व इस दौरान यातायात व्यवस्था के संचालन के संबंध में चर्चा की। बैठक के दौरान स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के पदाधिकारियों द्वारा सूचित किया गया कि प्रोजेक्ट के तहत चकराता रोड घंटाघर से किशन नगर चौक तक, ईसी रोड पर बहल चौक से आराघर चौक तक, राजपुर रोड पर घंटाघर से दिलाराम चौक तक तथा हरिद्वार रोड पर प्रिंस चौक से आराघर चौक तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य होना है। जिसमें आज रात्रि से सर्वे का कार्य प्रारंभ किया जा रहा है। जिस पर इन सड़कों के चौड़ीकरण के दौरान यातायात व्यवस्था के संचालन में आने वाली दिक्कतों के संबंध में बैठक के दौरान चर्चा की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के पदाधिकारियों को सड़क चौड़ीकरण के कार्य को कम से कम समय में पूर्ण करने तथा पुलिस अधीक्षक यातायात को सड़क चौड़ीकरण के कार्य के दौरान आवश्यक यातायात डायवर्जन प्लान तैयार करने के निर्देश दिए गए, ताकि जनता को किसी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े। बैठक मे श्रीमती श्वेता चौबे पुलिस अधीक्षक नगर, प्रकाश चंद्र पुलिस अधीक्षक यातायात, अशोक नेगी, एजीएम, डीएससीएल, अशोक कुमार, प्रोजेक्ट मैनेजर, डीएससीएल व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
सड़क चौड़ीकरण के कार्य को कम से कम समय में पूर्ण करने के निर्देश